ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराएपीएल का आठवां संस्करण 15 मार्च से

एपीएल का आठवां संस्करण 15 मार्च से

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर खेले जाने वाले शहर के प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट आगरा प्रीमियर लीग (एपीएल) का आठवां संस्करण 15 मार्च से आगरा कॉलेज मैदान पर खेला...

एपीएल का आठवां संस्करण 15 मार्च से
हिन्दुस्तान टीम,आगराThu, 30 Jan 2020 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर खेले जाने वाले शहर के प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट आगरा प्रीमियर लीग (एपीएल) का आठवां संस्करण 15 मार्च से आगरा कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा। आयोजन सचिव मो. सद्दीक ने बताया कि टूर्नामेंट शहर के उभरते हुए क्रिकेटरों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का जरिया बन गया है। जो खिलाड़ी एपीएल में खेलना चाहते हैं, वह अपना रजिस्ट्रेशन तुरंत कराएं।

टूर्नामेंट अध्यक्ष केशव अग्रवाल ने बताया कि इस बार नियमों में बदलाव किया गया है। इस बार एक टीम में आगरा से बाहर के चार खिलाड़ी खेल सकेंगे। इस बार टूर्नामेट में आठ टीमों को एंट्री दी जाएगी। इच्छुक खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन फार्म दुर्गा स्पोर्ट्स राजामंडी, सीएसएफ स्पोर्ट्स, सदर व एकलव्य स्टेडियम स्थित क्रिकेट कोच विक्रम यादव से प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें