कृष्णोत्सव में गूंजा, कृष्णं वंदे जगद्गुरुम्...
गायत्री पब्लिक स्कूल में भक्तिमय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कृष्णोत्सव थीम पर आयोजित वार्षिकोत्सव में दूसरे दिन छात्रों ने कृष्ण के जीवन को...

गायत्री पब्लिक स्कूल में भक्तिमय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कृष्णोत्सव थीम पर आयोजित वार्षिकोत्सव में दूसरे दिन छात्रों ने कृष्ण के जीवन को बयां किया और विभिन्न सीख दीं। स्कूलों के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर हेमलता दिवाकर, स्कूल की फाउंडर राधारानी शर्मा, डॉ. शिवानी चतुर्वेदी, निदेशक प्रद्युम्न चतुर्वेदी, रजनी मेनन चतुर्वेदी, डॉ. पंकज नगाइच, डॉ. आरएस तिवारी ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम कृष्णोत्सव रही। इसमें छात्रों ने कृष्णं वंदे जगद्गुरुम्.. गीत के माध्यम से सृष्टि के पालनहार, विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण के बहुआयामी व्यक्तित्व और उनकी कण-कण में व्याप्त सत्ता को दिखाया गया। इसके साथ ही पालनहार, कालिया मर्दन की प्रस्तुति नृत्य द्वारा की गई। छात्रों ने पूर्णचंद्र उज्ज्वल निशा..., गीता ज्ञान सागर..., कान्हा रे नंदन... की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य मोनिका सिंह, उप प्रधानाचार्या रिंकू जैन, सेकेंड्री इंचार्ज गुंजन शर्मा, प्राइमरी इंचार्ज वर्षा गुप्ता, मीना भार्गव, प्री प्राइमरी इंचार्ज आरती श्रीवास्तव, फरहत नाजमी, आकाश गुप्ता, पूर्णिमा सिंह आदि रहे।
