मोहनपुरा के लोगों के मुसीबत बनी पेयजल योजना
मोहनपुरा में जल जीवन मिशन में हर घर योजना में डाली जा रही पाइप लाइन लोगों के लिए मुसीबत बन रही...

मोहनपुरा में जल जीवन मिशन में हर घर योजना में डाली जा रही पाइप लाइन लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। पाइप लाइन डालने के लिए गांव की गलियों में सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार कार्य की धीमी गति की वजह से गलियों में गड्ढे बने हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गलियों में सड़क खोद दी जाती है। उसके बाद कई दिनों बाद उसमें पाइप लाइन डाली जा रही है। कार्य कर रहे लोग मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। जिन सड़कों पर पाइप लाइन डाली जा चुकी है। वहां पर सड़क के गड्ढे सिर्फ मिट्टी डालकर भर दिए हैं।
इन गड्ढों को ग्रामीण खुद ही भरने के लिए मजबूर हो रहे हैं। जिससे उन्हें आवागमन में दिक्कतें न हों। मोहनपुरा गांव की गलियों में पहले इंटर लॉकिंग ईंट बिछी हुई थी। गली में गडढों में नालियों का पानी भी भर जाता है। जिससे जलभराव की स्थित रहती है।
