एलएलएम की परीक्षा छह से, कृषि की आठ से
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने जारी किए परीक्षा कार्यक्रम आगर, वरिष्ठ संवाददाता।

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने जारी किए परीक्षा कार्यक्रम आगर, वरिष्ठ संवाददाता।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने विधि और कृषि के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विवि ने विधि में एलएलएम, एलएलबी, बीए-एलएलबी का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। वहीं कृषि में बीएससी कृषि और एमएससी कृषि का परीक्षा कार्यक्रम विवि की ओर से जारी किया गया है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश की ओर से परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। बीएससी कृषि की परीक्षा विवि आठ जनवरी से कराएगा। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से एक और दोपहर दो से पांच बजे तक करायी जाएंगी। परीक्षा प्रथम, तृतीय, पंचम और सप्तम सेमेस्टर की करायी जाएंगी। परीक्षा के लिए विवि की ओर से नोडल केन्द्र बनाए गए हैं। बीएससी कृषि की परीक्षा आगरा कॉलेज, आरबीएस कॉलेज, बीएसए कॉलेज, आरबीएस बिचपुरी, नारायण कॉलेज, एके कॉलेज और एससीजीडी कॉलेज को नोडल केन्द्र बनाया गया है। जेएलएन कॉलेज एटा को री-एग्जाम के लिए नोडल बनाया गया है। विवि की ओर से एमएससी कृषि का भी परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। परीक्षा प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की नौ जनवरी से एक पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे के बीच करायी जाएंगी। एमएससी के लिए आरबीएस कॉलेज बिचपुरी, बीएसए कॉलेज मथुरा, एनडी कॉलेज शिकोहाबाद, जेएलएन कॉलेज एटा और श्री चित्रगुप्त पीजी कॉलेज मैनपुरी को नोडल बनाया है।
कृषि के साथ-साथ विधि का भी परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। एलएलबी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के साथ-साथ बीए-एलएलबी की प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम सेमेस्टर के री-एग्जाम कराए जाएंगे। परीक्षा दो पालियों में करायी जाएंगी। री-एग्जाम सुबह 11 बजे से एक बजे और दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक ओएमआर आधारित होंगे। एलएलएम अंतिम वर्ष के मुख्य और एक्स, री-एग्जाम सात जनवरी से होंगे। परीक्षा आगरा कॉलेज और डीएस कॉलेज में बनाए गए केन्द्र पर होंगी। परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक करायी जाएंगी। एलएलएम सत्र 2023-24 के लिए प्रथम वर्ष की परीक्षा करायी जाएंगी। परीक्षा छह जनवरी से 13 जनवरी तक करायी जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।