आज तक होंगे विश्वविद्यालय में प्रैक्टिकल
Agra News - डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रैक्टिकल कराने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है। इस समय तक कई छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं नहीं हुई हैं। विश्वविद्यालय ने निर्देश दिए हैं कि सभी कॉलेज निर्धारित समय...

-डॉ भीमराव अंबेडकर विवि में प्रैक्टिकल के लिए अंतिम तिथि है 30 दिसंबर आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में सोमवार को प्रैक्टिकल कराने की समय सीमा पूरी हो जाएगी। विवि की ओर से 30 दिसंबर तक प्रैक्टिकल, वायवा कराने की समय सीमा तय की गयी थी। हालांकि अभी बड़ी संख्या में छात्र ऐसे हैं जिनकी विभिन्न विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं हुई है। ऐसे में एक दिन में प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराना विवि के लिए आसान नहीं है।
विवि ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित पाठ्यक्रमों की परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल आयोजित किए हैं और इसके लिए 30 दिसंबर तक की समय सीमा तय की है। अब प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के लिए एक दिन का समय शेष है। लेकिन मौजूदा स्थिति में सभी छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराना कठिन लग रहा है। 20 से कम छात्र संख्या वाले कॉलेजों की प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षाएं विवि के आवासीय संस्थानों में बनाए गए नोडल केंद्रों पर कराई जा रही हैं। वहीं, 20 से अधिक छात्रों की परीक्षाएं संबंधित कॉलेजों में आयोजित हो रही हैं। दोनों स्तर पर विवि की ओर से परीक्षाएं कराई जा रही हैं। लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में छात्रों की परीक्षा अटकी हुई है। इसमें वह छात्र शामिल हैं, जिनकी किसी ना किसी विषय के प्रैक्टिकल या फिर वायवा नहीं हो सके हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि कॉलेजों को निर्धारित समय में प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। ऐसा ना कराने पर कड़ी कार्रवाई होगी। नोडल पर भी प्रयोगात्मक, मौखिक परीक्षा कराने के लिए 30 दिसंबर तक का ही समय दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।