ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराउद्घाटन मुकाबले में डॉक्टर्स इममॉर्टल ने डॉक्टर्स जायंट्स को हराया

उद्घाटन मुकाबले में डॉक्टर्स इममॉर्टल ने डॉक्टर्स जायंट्स को हराया

डॉक्टर्स प्रीमियर लीग (डीपीएल) के तीसरे सीजन की शुरुआत हो गई है। उद्घाटन मुकाबले में डीपीएल सीजन-2 की विजेता टीम डॉक्टर्स जायंट्स को अंतिम गेंद तक...

उद्घाटन मुकाबले में डॉक्टर्स इममॉर्टल ने डॉक्टर्स जायंट्स को हराया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराSun, 22 Oct 2023 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

डॉक्टर्स प्रीमियर लीग (डीपीएल) के तीसरे सीजन की शुरुआत हो गई है। उद्घाटन मुकाबले में डीपीएल सीजन-2 की विजेता टीम डॉक्टर्स जायंट्स को अंतिम गेंद तक चले मैच में डॉक्टर्स इममॉर्टल ने हरा दिया। टीम की जीत में डॉ. शिव शर्मा की घातक गेंदबाजी और डॉ. गणेश की 41 रन की पारी का अहम योगदान रहा।

लीग का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य आगरा मंडल डॉ. एसके जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़़ी सर्वेश भटनागर ने खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों से परिचित कराया। टॉस जीतकर डॉक्टर्स जायंट्स बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 170 रन बनाए। टीम को 170 रन तक पहुंचाने में डॉ. मेघल के 56, डॉ. शैलेन्द्र यादव के धुंआधार 54, डॉ. राहुल सिंह के 28 रन का अहम योगदान रहा। डॉक्टर्स इममॉर्टल के लिए डॉ. शिव शर्मा ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉक्टर्स इममॉर्टल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 36 रन के स्कोर पर टीम के 3 विकेट गिर चुके थे। डॉ. कर्मवीर ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए परंतु वह भी 22 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए तो टीम संकट में घिर गई। परंतु डॉ. गणेश बल्लेबाजी के लिए आए तो माहौल बदल गया। डॉ. गणेश ने 22 गेंद पर 41 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। डॉ. गणेश को प्लेयर ऑफ द मैच और डॉ. शैलेन्द्र यादव को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के दौरान खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए आईएमए अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल, सचिव डॉ. पंकज नगाइच, डॉ. अनूप दीक्षित, डॉ. ओपी यादव, डॉ. योगेश सिंघल, मुख्य संयोजक डॉ. संदीप फौजदार, डॉ. श्रेयांक गोयल, डॉ. कौशलेन्द्र दुबे आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े