ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकासगंज में फोन पर 60 मरीजों को डॉक्टरों ने दी सलाह

कासगंज में फोन पर 60 मरीजों को डॉक्टरों ने दी सलाह

फोन पर डॉक्टर उपलब्ध हुए तो सुबह से बीमार लोगों ने फोन घुमाने शुरू कर दिये। तीन डॉक्टरों पर दोपहर तक 60 बीमार लोगों ने बातचीत कर सलाह...

कासगंज में फोन पर 60 मरीजों को डॉक्टरों ने दी सलाह
हिन्दुस्तान टीम,आगराFri, 24 Apr 2020 09:39 PM
ऐप पर पढ़ें

फोन पर डॉक्टर उपलब्ध हुए तो सुबह से बीमार लोगों ने फोन घुमाने शुरू कर दिये। तीन डॉक्टरों पर दोपहर तक 60 बीमार लोगों ने बातचीत कर सलाह दी। जिसमें कुछ ने बाहर जाकर अपना इलाज कराने के लिए ई-पास जारी कराने का अनुरोध भी किया। सलाह लेने वालों में कई लोग एंटीरैबीज इंजेक्शन लगवाने वाले भी थे।

प्रशासन ने चार डॉक्टरों को फोन पर चिकित्सकीय सलाह उपलब्ध कराने के लिए पैनल में शामिल किया है। इनके नंबर अखबारों में जारी किये गये हैं। इन डॉक्टरों पर शुक्रवार को सुबह आठ बजे से ही फोन पहुंचने लगे। किसी ने जुकाम खांसी तो किसी ब्लड प्रेशर संबंधी शिकायत बताई। कुछ पेट दर्द से भी पीड़ित थे। चिकित्सकों ने बताया कि आधा दर्जन लोगों ने फोन पर एंटीरैबीज इंजेक्शन लगवाने का अनुरोध किया। जिन्हें सीएचसी व पीएचसी जाने की सलाह दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें