कोलकाता रेप हत्याकांड से भड़के डॉक्टर, प्रदर्शन-नारेबाजी
कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में कासगंज जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर चिकित्सा सेवा बंद कर न्याय की मांग की। उन्होंने हत्यारे को फांसी और सुरक्षा बढ़ाने...
कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या किए जाने से पूरे देश के चिकित्सकों में आक्रोश है। शुक्रवार को कासगंज जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर दो घंटे तक चिकित्सा सेवा बंद कर न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से महिला चिकित्सक के हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने और अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। चिकित्सको का कहना है कि महिला चिकित्सक अस्पतालों में भी सुरक्षित नहीं हैं। उनके साथ घटनाएं की जा रही हैं। कोलकाता में ट्रेनिंग कर रही महिला चिकित्सक की रेप के बाद हत्या कर दी गई। न्याय दिलाने के लिए एसोसिएशन के आह्वान पर चिकित्सको ने विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह इमरजेंसी सेवाओं को बंद कर हड़ताल करेंगे।
प्रदर्शन में डॉक्टर अंजू यादव ने कहा कि बेटी पढ़ तो रही हैं, लेकिन इस तरह की घटनाओं को देखते हैं तो ऐसा लगता है कि बच नहीं रही हैं। सरकार को बेटियों की सुरक्षा के लिए बनाए कानून का सख्ती से पालन कराना चाहिए। डा. रिचा वर्मा ने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर सरकार को गंभीरता से प्रयास करने चाहिए। ताकि चिकित्सक मरीजों की सेवा को लेकर बिना किसी भय के काम कर सकें। उन्होंने कहा कि, कोलकाता की घटना ने चिकित्सा जगत को हिलाकर रख दिया है। डा. कृष्ण अवतार ने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है, इसलिए दोषियों के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाए। प्रदर्शन में अस्पताल के काफी चिकित्सक शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।