ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराखाली न चलें बसें, लापरवाही की तो होगी कार्रवाई

खाली न चलें बसें, लापरवाही की तो होगी कार्रवाई

बसें खाली मिलने पर चालक व परिचालक पर कार्रवाई होगी। जब प्राइवेट बसों को सवारियां मिल सकती हैं, तो रोडवेज बसें क्यों खाली आ रही हैं। इसमें कहां...

खाली न चलें बसें, लापरवाही की तो होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,आगराFri, 15 Jan 2021 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

बसें खाली मिलने पर चालक व परिचालक पर कार्रवाई होगी। जब प्राइवेट बसों को सवारियां मिल सकती हैं, तो रोडवेज बसें क्यों खाली आ रही हैं। इसमें कहां लापरवाही हो रही है। कई रूटों से बसें खाली आ रही हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए आरएम मनोज कुमार पुंडीर ने चालक व परिचालकों को निर्देश दिए कि बसें खाली न चलें। इसमें लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

आगरा से जयपुर जा रही बसों में पिछले दिनों महज छह सवारी थीं। कई रूटों की बसें खाली थीं। इनमें एक भी सवारी नहीं थी। बसों की वापसी में भी कम सवारी आ रही हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जब प्राइवेट बसों को सवारियां मिल रही हैं, तो रोडवेज बस में सवारियों क्यों नहीं है। जबकि लोग रोडवेज में सफर करना ज्यादा अच्छा समझते हैं। इस पर रोडवेज के अधिकारियों ने कड़ा रुख अपनाया है। चालक व परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि बसें खाली न चलें। सवारियां खूब निकल रही है, रोककर सवारियों को बैठाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें