DM Takes Immediate Action to Repair Flooded Bypass Road in Dholna Following Villagers Complaints बदहाल पड़े ढोलना बाइपास पर मरम्मत का कार्य हुआ शुरू, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDM Takes Immediate Action to Repair Flooded Bypass Road in Dholna Following Villagers Complaints

बदहाल पड़े ढोलना बाइपास पर मरम्मत का कार्य हुआ शुरू

Agra News - हिन्दुस्तान अखबार की रिपोर्ट पर डीएम मेधा रूपम ने ढोलना गांव में जलभराव वाले बाइपास रास्ते की मरम्मत का काम शुरू किया। ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 26 July 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
बदहाल पड़े ढोलना बाइपास पर मरम्मत का कार्य हुआ शुरू

आपके अपने लोकप्रिय हिन्दुस्तान अखबार के बोले कासगंज संवाद में ग्रामीणों द्वारा उठाई आवाज प्रशासन ने तुरंत सुन ली। मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया। डीएम ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए। जिस पर समीपवर्ती गांव ढोलना में बदहाल और जलभराव वाले बाइपास रास्ते को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया। कार्य होता देख गांव और उसके रास्ते से जुड़े अन्य गांवों के लोग खुश नजर आए। 23 जुलाई के अंक में हिन्दुस्तान अखबार ने ढोलना बाइपास रोड बदहाल हो चुका था। जगह-जगह जलभराव और रास्ता खराब पड़ा था। ग्रामीणों और स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा कामकाज करने वाले लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा था।

इस मामले में लोगों ने हिन्दुस्तान के बोले कासगंज संवाद में समस्या पर खुलकर बात की और समाधान की बात उठाई। समस्या को डीएम मेधा रूपम ने बेहद गंभीरता से लिया। तत्काल अधिकारियों को रास्ता ठीक कराने के निर्देश दिए। जिस पर जमीनी स्तर पर काम शुरू हो गया। जेसीबी मशीन से रास्ता ठीक किया। मिट्टी डालकर समतल किया जा रहा है। जिससे लोगों को निकलने में आसानी हो सकेगी। काम होते देख ग्रामीण भी प्रसन्नचित नजर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।