डीएम-एसपी ने समाधान दिवस में सुनीं समस्याएं
Agra News - शनिवार को जनपद में आयोजित थाना समाधान दिवस में डीएम मेधा रूपम और एसपी अंकिता शर्मा ने सहावर थाना में जन समस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने समयबद्ध निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिए और राजस्व विभाग व पुलिस...

जनपद में शनिवार का आयोजित हुए थाना समाधान दिवस के दौरान डीएम मेधा रूपम, एसपी अंकिता शर्मा ने सहावर थाना में जन समस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। साथ ही राजस्व सम्बंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग, पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाई के लिए निर्देशित किया गया। डीएम, एसपी ने राजस्व, पुलिस अधिकारी, एसडीएम सहावर, सीओ सहावर, राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को संवेदनशीलता के साथ शासन की अपेक्षानुसार त्वरित कार्रवाई के लिए कहा। इस दौरान थाना प्रभारी सहावर, राजस्व एवं पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।