District Arm Wrestling Championship Held in Kasganj with 100 Participants आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDistrict Arm Wrestling Championship Held in Kasganj with 100 Participants

आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

Agra News - कासगंज जिला आर्म रेसलिंग संघ ने केए पीजी कालेज में जिला आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। लगभग 100 खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया। विजेताओं में आयुष ठाकुर और सोनी यादव ने चैंपियन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 24 Dec 2024 06:52 PM
share Share
Follow Us on
आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

शहर के केए पीजी कालेज में मंगलवार को कासगंज जिला आर्म रेसलिंग संघ ने जिला आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया। प्रतियोगिता में जिले के करीब 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने सब-जूनियर, जूनियर, यूथ, सीनियर, मास्टर और विकलांग वर्गों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की। अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया। जिला आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में पुरुषों में चैंपियन ऑफ चैंपियंस आयुष ठाकुर, महिलाओं में चैंपियन ऑफ चैंपियंस सोनी यादव रही। सोनी यादव ने 4 स्वर्ण पदक, अभिषेक कुमार ने 2 पदक, प्रक्ष सिंह जादौन ने 2 पदक जीते। सब जूनियर वर्ग में 55 किग्रा में यतन कुमार मिश्रा, 70 से अधिक वजन में ध्रुव प्रताप सिंह, जूनियर वर्ग 50 किग्रा में फारुक, 55 किग्रा में अमन प्रजापति, उन्नत माहेश्वरी, 60 किग्रा में आयुष ठाकुर, 65 किग्रा में समर्थ माहेश्वरी, 70 किग्रा में आदि, यूथ वर्ग में 60 किग्रा में पार्थ गांधी, भानु, 65 किग्रा में राहुल कुमार, 70 किग्रा में यश प्रताप सिंह, 75 किग्रा रोहित कुमार, 80 किग्रा प्रक्ष सिंह जादौन, 90 से अधिक में काव्या चौहान, महिला वर्ग में 50 किग्रा सोनी यादव, 55 किग्रा में सोनी कुमारी ने रजत, 55 किग्रा में सृष्टि कुलश्रेष्ठ, सीनियर पुरुष में 80 किग्रा में प्रक्ष सिंह जादौन, 110 से अधिक में अभिषेक कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डा. मिथिलेश वर्मा, विशिष्ट अतिथि डा. बृजेंद्र यादव ने पुरुस्कृत किया। आयोजन समिति और प्रबंधन में अध्यक्ष प्रतीक यादव, उपाध्यक्ष जंग बहादुर, आसिफ अहमद, सचिव प्रक्ष सिंह जादौन, तकनीकी समिति अभय गुप्ता, अक्षांश कुलश्रेष्ठ, मधुर अग्रवाल, रेफरी प्रक्ष सिंह जादौन, सोनू मिश्रा, सुभाष कुमार, रणदीप सिंह, सुखविंदर गिल, सुनील गौतम रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।