ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरापरीक्षाएं रदद से निराशा, पर कोविड से बचना है जरूरी

परीक्षाएं रदद से निराशा, पर कोविड से बचना है जरूरी

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द होने से निराश तो हैं पर कोरोना महामारी को देखते हुए शिक्षक व छात्र इसे राहतकारी निर्णय बता रहे हैं। परीक्षार्थियों व...

परीक्षाएं रदद से निराशा, पर कोविड से बचना है जरूरी
हिन्दुस्तान टीम,आगराWed, 02 Jun 2021 04:50 AM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द होने से निराश तो हैं पर कोरोना महामारी को देखते हुए शिक्षक व छात्र इसे राहतकारी निर्णय बता रहे हैं। परीक्षार्थियों व शिक्षकों ने कहा कि विद्यार्थियों ने पूरे वर्ष कठिन मेहनत से पढ़ाई की है। कोरोना संक्रमण की वजह से भी विद्यार्थियों को दिक्कतें हुई हैं। संक्रमण के दौर में विद्यार्थियों के जीवन से अधिक कुछ नहीं हैं। ऐसे में सरकार का सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं रद करने का निर्णय सराहनीय है। जैसे ही शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थियों को परीक्षा रदद किए जाने की जानकारी हुई तो लोगों ने सरकार के निर्णय का समर्थन किया है।

-गंजडुंडवारा में सीबीएसई स्कूल में 12वीं के छात्र विशाल ने परीक्षाएं रद्द होने के बाद राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के दौर में परीक्षाएं कराना काफी मुश्किल लग रहा था। ऐसे में सरकार का निर्णय सही है। छात्रों ने परीक्षा की तैयारियां की थी इसलिए थोड़ी निराशा भी है। -विशाल

-सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा में परीक्षा की तैयारियां पूरे वर्ष की थीं। ऐसे में परीक्षा रद्द होने से निराशा हुई है। पूरे वर्ष की मेहनत बेकार गई। कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षाएं कराना संभव नहीं था। इसलिए सरकार का निर्णय सही ही है। -समृद्धि मिश्रा

-गंजडुंडवार में सभी छात्रों ने परीक्षा की तैयारियां की थीं। ऑनलाइन अध्ययन करके दिनरात मेहनत की लेकिन परीक्षाएं रद्द होना निराशा जनक है। कोरोना की दूसरी लहर में सरकार के सामने परीक्षा कराना चुनौती थी। छात्रों के भविष्य को सर्वोंपरि मानते हुए परीक्षाएं रदद की गई है। यह सही निर्णय है। -मधुसूधन मिश्रा

-कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है। परीक्षाएं कराना इस समय बच्चों को खतरे में डालता। सरकार ने सही समय पर निर्णय लिया है। जिसकी सराहना की जानी चाहिए। विद्यार्थियों के जीवन की रक्षा कराना प्राथमिकता होनी चाहिए। -पी सिंह, शिक्षक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें