बकाए भुगतान को पालिका कर्मियों का धरना-प्रदर्शन
स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश की जिला इकाई ने शनिवार को नगर पालिका परिसर में धरना व प्रदर्शन...

स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश की जिला इकाई ने शनिवार को नगर पालिका परिसर में धरना व प्रदर्शन किया। इस दौरान नगर निकाय के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई। डीएम के नाम संबोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नगर पालिका के ईओ को सौंपकर मांगों को पूरा करने की मांग की गई।
डीएम के नाम नगर पालिका के ईओ को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि राज्य वित्त आयोग से धनराशि दिए जाने के बाद भी नगर पालिका के स्थायी कर्मचारियों को गत नवम्बर 2022 का वेतन नहीं दिया गया है। वर्ष 2021-22 के देय बोनस का भुगतान भी अभी तक नहीं हुआ है। स्थायी कर्मचारियों की 2017 से बकाया डीए की किश्तों का एरियर भुगतान भी नहीं किया गया है। पालिका के कई वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों का उपादान एवं अर्जित अवकाश का भुगतान भी नहीं हुआ है। स्थायी, सेवानिवृत्त, संविदा, ठेका कर्मियों का पालिका पर लगभग चार करोड़ रुपये बकाया है। ज्ञापन में सभी समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई है। धरना प्रदर्शन के दौरान संगठन के प्रदेश महामंत्री विजय राजपूत, मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार बाल्मीकि, जिलाध्यक्ष रोहन सिंह चौहान, महामंत्री अनिल कुमार, शाखा अध्यक्ष अमर जयंत, चोब सिंह, खलीक अहमद, अनिल कुशवाह, रहीस अहमद, रामसेवक, अभयप्रताप, प्रदीप, मुकेश, शिव कुमार, प्रखर तोमर, वीरपाल, रामवीर, जितेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, सरोजलता, राजकुमार गोस्वामी समेत अन्य मौजूद रहे।
