ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराराशन डीलर की मनमानी से तंग आकर किया प्रदर्शन

राशन डीलर की मनमानी से तंग आकर किया प्रदर्शन

आसपास क्षेत्रों में राशन डीलरों की मनमानी से कार्डधारक तंग आ चुके हैं।

राशन डीलर की मनमानी से तंग आकर किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,आगराWed, 19 Sep 2018 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

आसपास क्षेत्रों में राशन डीलरों की मनमानी से कार्डधारक तंग आ चुके हैं। केरोसिन, चावल, गेंहू समय पर वितरित नहीं किया जा रहा। ग्राम पंचायत थाना दरियागंज के नगला दत्ता के डीलर पर उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा प्रति माह राशन वितरण नहीं किया जा रहा। एक माह केरोसिन बांटा जाता है तो दूसरे माह अनाज दिया जाता है।

नगला मनसुख के दलित परिवारों की मानें तो एक माह राशन बांटा जाता है, जबकि दूसरे माह का खाद्यान्न गायब कर दिया जाता है। मांगने पर कार्डधारकों को फटकार कर भगा दिया जाता है। कार्डधारकों ने उच्चाधिकारियों से मांग की के मामले की जांच कराकर उन्हें प्रति माह हमारा राशन और केरोसिन दिलाया जाए। मांग करने वालों में सुनीता, भाग्यश्री, प्रेमलता, श्रीदेवी, मंजू, अनीता, रामभरोसे, राम सेवक, बाबूराम, अनोखेलाल, श्रीनिवास हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें