Daughter-in-law Acquitted in Mother-in-law Murder Case Due to Lack of Evidence सास की हत्या के आरोप में पुत्रवधू बरी, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDaughter-in-law Acquitted in Mother-in-law Murder Case Due to Lack of Evidence

सास की हत्या के आरोप में पुत्रवधू बरी

Agra News - सास को जलाने के मामले में आरोपित पुत्रवधू साधना देवी को अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। मृतका के पुत्र और अन्य गवाहों के बयानों में विरोधाभास पाया गया। वादी भागेंद्र सिंह ने आरोप लगाया था कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 6 Oct 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
सास की हत्या के आरोप में पुत्रवधू बरी

सास को जलाकर हत्या के मामले में आरोपित पुत्रवधू साधना देवी निवासी एत्मादपुर को राहत मिल गई है। मृतका के पुत्र समेत अन्य गवाहों के बयानों में विरोधाभास रहा। अदालत ने आरोपिता को साक्ष्य के अभाव में बरी करने के आदेश दिए। वादी भागेंद्र सिंह निवासी ग्राम चावली ने थाना एत्मादपुर में मुकदमा दर्ज करा बताया था कि पांच सितंबर 24 की सुबह उसकी पत्नी भूरी देवी गाय के लिए भूसा निकालने कोठरी में गई थी। पहले से ही योजना बना चुकी उसकी पुत्रवधू ने पेट्रोल डाल सास को आग के हवाले कर दिया। इलाज के दौरान 90 प्रतिशत जली भूरी देवी की मृत्यु हो गई थी।

पुलिस ने पुत्रवधू के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया। मृतका ने मृत्यु पूर्व बयानों में अपनी पुत्रवधू पर आरोप लगाया था। वादी समेत अन्य गवाहों ने घटना का समर्थन नहीं किया। आरोपित की ओर से अधिवक्ता एसपी सिंह सिकरवार ने तर्क प्रस्तुत किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।