सस्ता घरेलू सामान का झांसा देकर ठगे 75 हजार
Agra News - उत्तर प्रदेश के आगरा में साइबर अपराधियों ने एक व्यापारी से खुद को आईएएस अधिकारी और सीआरपीएफ जवान बताकर 75 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने जब वीडियो कॉल करने को कहा, तो आरोपित ने फोन बंद कर दिया।

साइबर अपराधियों ने खुद को आईएएस अधिकारी का परिचित व सीआरपीएफ जवान बताकर एक व्यापारी से 75 हजार रुपये ठग लिए। शक होने पर पीड़ित ने आरोपित को वीडियो कॉल करने को कहा तो उन्होंने फोन स्विच्ड ऑफ कर लिया। पीड़ित अजय मित्तल, निवासी नई विजय नगर कॉलोनी ने थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 10 सितंबर को उन्हें एक व्हाट्सएप कॉल आया।
कॉल करने वाले ने खुद को संतोष कुमार, सीआरपीएफ का जवान बताया और कहा कि उसका ट्रांसफर हो गया है। वह अपने घर का सामान बेचना चाहता है। अगले दिन सुबह उसने सामान की लिस्ट और फोटो भी भेजे। वह उसकी बातों में आ गए और सामना खरीदने के लिए राजी हो गए। अपराधी ने झांसा देते हुए व्हाट्सएप पर उनके परिचित आईएएस कुनाल शर्मा का फोटो भी भेजा। गारंटी का भरोसा दिलाया। भरोसा करके पीड़ित ने अपनी पत्नी के बैंक खाते से यूपीआई के जरिए 75,000 रुपये नितेश दुबे नामक व्यक्ति के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद ठग ने और 41,500 रुपये की मांग की, जिससे पीड़ित को शक हुआ। जब पीड़ित ने आरोपी का पहचान पत्र मांगा व वीडियो कॉल पर बात करने की मांग की तो उसने फोन काट दिया और फोन स्विच्ड ऑफ कर लिया। पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उसने तत्काल अपनी बैंक व साइबर क्राइम थाना को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




