Court Summons Three Brothers for Assault and Threats Against Shopkeeper दुकानदार से मारपीट के आरोप में तीन भाई तलब , Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCourt Summons Three Brothers for Assault and Threats Against Shopkeeper

दुकानदार से मारपीट के आरोप में तीन भाई तलब

Agra News - एक अदालत ने तीन भाइयों को दुकानदार रितेश कुमार गुप्ता के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और धमकी के मामले में तलब किया है। घटना 26 जून 2024 को हुई, जब आरोपित ने दुकानदार से बिजली का स्विच मांगा और गुस्से में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 6 Oct 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
दुकानदार से मारपीट के आरोप में तीन भाई तलब

दुकानदार से गाली-गलौज, मारपीट और धमकी देने के मामले में अदालत ने तीन भाइयों को तलब किया है। एसीजेएम-5 ने आरोपितों को न्यायालय में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। वादी रितेश कुमार गुप्ता ने अधिवक्ता राजेश यादव के माध्यम से मुकदमा दायर किया। उन्होंने बताया कि वह खेरिया मोड़, थाना शाहगंज स्थित बालाजी हाईवेयर एंड इलेक्ट्रिकल के संचालक हैं। 26 जून 2024 की सुबह दुकान खोलकर सामान सजा रहे थे। इसी दौरान आरोपित दुकान पर आया और बिजली का स्विच देने को कहा। वादी ने दुकान अभी खुली है, कुछ देर में देने की बात कही तो आरोपित भड़क गया।

उसने गाली-गलौज कर अपने भाइयों को बुलाया और तीनों ने मिलकर वादी को दुकान से बाहर खींचकर मारपीट की। राहगीरों ने किसी तरह बीच-बचाव कर वादी को बचाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।