ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराबिना सुविधाओं के ही पार्किंग ठेके उठाने जा रहा निगम

बिना सुविधाओं के ही पार्किंग ठेके उठाने जा रहा निगम

नगर निगम ने शहर में पार्किंग स्थलों के ठेके उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। करीब 41 स्थलों पर निगम पार्किंग स्टैंड बना रहा...

बिना सुविधाओं के ही पार्किंग ठेके उठाने जा रहा निगम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराFri, 11 Nov 2022 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम ने शहर में पार्किंग स्थलों के ठेके उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। करीब 41 स्थलों पर निगम पार्किंग स्टैंड बना रहा है। ठेके की प्रक्रिया करीब एक वर्ष बाद हो रही है। सितंबर 2021 में मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद सभी पार्किंग ठेकों को निरस्त कर दिया गया था। सीएम ने पार्किंगों में पेयजल, शौचालय, टिनशेड, सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।

सीएम के आदेशों के बाद नगर निगम ने पार्किंग स्टैंडों में बुनियादी सुविधाएं विकसित न होने के कारण सभी पार्किंग ठेके निरस्त कर दिए थे। इसके बाद कुछ पार्किंगों पर काम कराए गए, लेकिन करीब 60 फीसदी पार्किंगों पर कोई काम नहीं हुआ है। नगर निगम ने भगवान टाकीज, रामबाग, वाटर वर्क्स जैसी कुछ अहम पार्किंगों में शौचालय, पेयजल की व्यवस्था की। टिनशेड के स्थान पर फ्लाईओवर को टिनशेड मानकर काम चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सूर सदन, सुभाष पार्क, प्रतापपुरा जैसी कुछ अन्य पार्किंगों के आसपास शौचालय की व्यवस्था की है, लेकिन एमजी रोड पर राजा की मंडी, साईं का तकिया पर कोई व्यवस्था नहीं है। इसी तरह बोदला, लोहामंडी रोड, भोगीपुरा सहित कई ऐसी पार्किंग हैं जहां न पानी की सुविधा है और न ही शौचालय की। टिनशेड बनाने के लिए तो यहां स्थान ही नहीं है। हालांकि नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि पेयजल आदि की सुविधा ठेकेदार को ही करनी होगी।

शासन के निर्देशों के तहत नगर निगम ने अधिकांश पार्किंगों पर व्यवस्थाएं की है। पेयजल, शौचालय की व्यवस्था है। अधिकांश स्थल स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगाए सीसीटीवी कैमरों से कवर हैं। कुछ ऐसे स्थल हैं जहां पेयजल आदि की व्यवस्था ठेकेदार के माध्यम से कराई जाएगी। टेंडर की शर्तों में इसको शामिल किया गया है।

आशीष शुक्ला, अधिशासी अभियंता/पार्किंग प्रभारी नगर निगम

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े