ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरासेंट्रल जेल में कर्मचारियों और बंदियों का हुआ कोरोना टेस्ट

सेंट्रल जेल में कर्मचारियों और बंदियों का हुआ कोरोना टेस्ट

सेंट्रल जेल में जेलर समेत छह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शनिवार को नौ जेलकर्मियों और 18 बंदियों समेत 27 का कोरोना...

सेंट्रल जेल में कर्मचारियों और बंदियों का हुआ कोरोना टेस्ट
हिन्दुस्तान टीम,आगराSat, 17 Oct 2020 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

आगरा। कार्यालय संवाददाता

सेंट्रल जेल में जेलर समेत छह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शनिवार को नौ जेलकर्मियों और 18 बंदियों समेत 27 का कोरोना टेस्ट हुआ है। हालांकि अभी किसी की रिपोर्ट नहीं आई है। संक्रमण रोकने को जेल में सेनेटाइजेशन कराया गया है। साथ ही आइसोलेट किए बंदियों पर भी डॉक्टरों की टीम निगरानी रखे हुए है। वहीं जिला जेल में भी विशेष ऐहतियात बरती जा रही है।

सेंट्रल जेल में जेलर, डिप्टी जेलर एवं चार बंदियों के कोरोना पॉजिटिव आने पर कड़े कदम उठाए गए हैं। जेलर व डिप्टी जेलर को होम क्वारंटाइन किया गया है। वरिष्ठ अधीक्षक की टेस्ट रिपोर्ट भी अभी नहीं आई है। सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीके सिंह ने बताया कि जेल में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें