पार्क में धार्मिक स्थल का निर्माण रुकवाया
देवरी रोड के गोपाल कुंज इलाके में पार्क में धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर विवाद हो गया। क्षेत्रीय लोगों ने विरोध करते हुए नगर निगम में शिकायत की...

देवरी रोड के गोपाल कुंज इलाके में पार्क में धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर विवाद हो गया। क्षेत्रीय लोगों ने विरोध करते हुए नगर निगम में शिकायत की तो नगर निगम के प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया है।
देवरी रोड पर गोपाल कुंज में बाबा आटा चक्की के पास पार्क है। इस पार्क में एक तिकोना स्थल है। यहां क्षेत्र के कुछ लोगों ने धार्मिक स्थल का निर्माण शुरू कर दिया। कालोनी के कुछ लोगों ने इसका विरोध कर दिया था। विरोध करने वालों का कहना है कि स्पष्ट शासनादेश है कि किसी पार्क में निर्माण नहीं किया जा सकता है। बावजूद इसके यहां धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा रहा है।
विरोध करने वालों का कहना है कि निर्माण करने वालों में क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ कुछ बाहरी लोग भी शामिल हैं। उन्होंने निर्माण को रुकवाने का प्रयास किया तो वहां टकराव के हालात बन गए। इस पर लोगों ने नगर निगम में शिकायत की। अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव ने बताया कि शिकायत मिलने पर प्रवर्तन दल को मौके पर भेजा गया था। टीम ने वहां चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया है।
