प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर कांग्रेसियों में रोष, ज्ञापन सौंपा
Agra News - कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश के निजी स्कूल मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं और अभिभावकों पर किताबें और यूनिफॉर्म महंगे दामों पर खरीदने का दबाव बना रहे हैं। पार्टी ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की...

कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश के निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके हैं। विद्यालयों को लूट का तंत्र बना दिया है। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। शुक्रवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर महानगर अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान को सौंपा। महानगर अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि स्कूल हर वर्ष मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं और अपनी बताई गई दुकानों से ही किताबें और यूनिफॉर्म मनमाने दामों पर खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों से अवैध वसूली करने के इरादे से यूनिफार्म और किताबें बदल रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रहा है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर शासन प्रशासन ने इस लूट तंत्र का संज्ञान लेते हुए निजी स्कूलों के लिए फीस, किताबें और यूनिफार्म के लिए एक न्यायोचित और छात्र हितकारी नियमावली और शिक्षा का अधिकार अधिनियम का पालन नहीं कराया तो महानगर कांग्रेस कमेटी को सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
ज्ञापन देने वालों में बुरहान शमशी, ताहिर हुसैन, कपिल गौतम, राजीव गुप्ता, रत्न शर्मा, अमी चंद जाटव, डॉ. मधुरिमा शर्मा, अदनान कुरैशी, याकूब शेख, अनुज शिवहरे आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।