Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCongress Protest at Tehsil Level Demands for Farmers Rights and Issues
किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का तीनों तहसीलों पर प्रदर्शन

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का तीनों तहसीलों पर प्रदर्शन

संक्षेप: Agra News - कांग्रेस ने मंगलवार को तहसील स्तर पर प्रदर्शन किया और किसानों की समस्याओं को उठाते हुए ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से योजनाएं चलाने की मांग की।...

Tue, 22 July 2025 05:37 PMNewswrap हिन्दुस्तान, आगरा
share Share
Follow Us on

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को कांग्रेस ने तहसील स्तर पर प्रदर्शन किया। तीनों तहसीलों पर अपनी मांगें उठाते हुए ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पटियाली पहुंचकर प्रदर्शन में भाग लिया। जबकि कासगंज सदर तहसील पर जिला महासचिव ने ज्ञापन सौंपा। मंगलवार दोपहर को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मनोज पांडेय समेत नेताओं ने किसानों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए ज्ञापन सौंपे। कांग्रेसियों ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से योजनाएं चलाने पर जोर दिया। बिजली की समस्या से सिंचाई की भी सममस्या पैदा होने का मामला उठाया। उन्होंने यूरिया खाद की कालाबाजारी, बिजली की कटौती से सिंचाई आदि की समस्याओं पर सरकार का ध्यानाकर्षण करते हुए किसानों उपज का वाजिब दाम व उनकीआय दुगनी करने की मांग रखी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

तहसील कासगंज पर जिला महासचिव प्रभारी अमित कुमार यादव ने एवं सहावर तहसील पर जिला उपाध्यक्ष प्रभारी राजकपूर वाल्मीकि के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपे गए। इस मौके पर एआईसीसी मुनेन्द्र पाल सिंह राजपूत, नूर मुहम्मद नूरी, अमरदीन अंसारी, हरिहरप्रताप, वीरेंद्र यादव,पवन यादव, अभय रतन माहेश्वरी, दीपक धनगर, दीप कुमार पांडेय, सहाबुद्दीन राशिद, अखिलेश पाल, रूम सिंह यादव, सहावर रामसिंह वैद्य, श्याम बाबू, चंचल, अली हसन, चंद्रमोहन सक्सेना, पटियाली में हरिशंकर पचौरी, संजीव मिश्रा, कमल किशोर मिश्रा, अफगानशेख, अजय प्रताप मिश्रा, सलीम सैफी, मुन्नी देवी यादव, अर्चिता मिश्रा, इरफान खान, विमलकुमार सिसौदिया, रघुवीर जाटव, मु हनीफ मंसूरी, अमरसिंह, हरिहर प्रताप राजेश सक्सेना, नवेद खान सुखवीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।