तहसील में इंटरलॉकिंग के निर्माण में उभरी गुटबाजी
Agra News - तहसील सदर में वकीलों के चैंबरों के आगे सड़क निर्माण को लेकर आपसी गुटबाजी हो रही है। एक गुट ने निर्माण रोकने का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे ने निर्माण का निरीक्षण करने की मांग की है। जलभराव से निजात के...

तहसील सदर में वकीलों के चैंबरों के आगे हो रहे रास्ते के निर्माण को लेकर आपसी गुटबाजी सामने आई है। जहां पर एक गुट पर निर्माण रोकने का आरोप लगा है। वहीं दूसरे गुट ने एसडीएम सदर को सोमवार को ज्ञापन देकर निर्माणधीन सड़क का भौतिक निरीक्षण कर विधिवत रुप से निर्माण कराने की मांग की। कहा कि सड़कों का निर्माण कराया जाना आवश्यक है। तहसील परिसर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को अधिवक्ताओं की मांग पर जिलाधिकारी के आदेश पर पांच लाख की लागत से तहसील सदर में सीवर लाइन डाली गई है। इससे मुख्य लाइन से जोड़ा गया है।
तहसील में इन दिनों लाखों की लागत से चैंबरों के आगे और परिसर की मुख्य सड़क पर इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। इसका निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। आरोप है कि तथाकथित कुछ लोग जान-बूझकर कार्य में बाधा डालकर अवरोध पैदा कर रहे हैं। जिससे नाली सीधा न जाकर टेढ़ी-मेढ़ी करा कर दबाव बना रहे हैं। इससे ठेकेदार को भी काफी दिक्कतें आ रही हैं। वहीं कुछ दिनों पहले तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ठेकेदार पर भी मनमानी का आरोप लगाया था। उधर, निर्माण कार्य रोके जाने से वादकारियों को भी निकलने में काफी परेशानियां हो रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




