Cold Wave Intensifies as December Ends in District छाए बादल व हवा ने बढ़ाई गलन भरी सर्दी, अलाव पर जमे लोग, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCold Wave Intensifies as December Ends in District

छाए बादल व हवा ने बढ़ाई गलन भरी सर्दी, अलाव पर जमे लोग

Agra News - जनपद में दिसंबर के अंत में ठंड बढ़ गई है। हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम में ठंडी हवाएं चल रही हैं। लोग अलाव तापने और गर्म कपड़े पहनने में व्यस्त हैं। सुबह के समय ठंड से बचने के लिए लोग घरों में कैद हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 24 Dec 2024 11:14 PM
share Share
Follow Us on
छाए बादल व हवा ने बढ़ाई गलन भरी सर्दी, अलाव पर जमे लोग

जनपद में दिसंबर माह का समापन होने को है, ऐसे में ठंड भी बढ़ती जा रही है। गत दिवस हल्की बूंदाबांदी के बाद मंगलवार को आसमान में बादल व धूप के बीच लुकाछुपी का खेल जारी रहा। जिससे ठंडी हवाओं ने गलन बढ़ा दी। लोग सुबह के समय अलाव तापकर ठंड से निजात पाने का प्रयास करते दिखाई दिए। हालांकि जरूरी कार्य नहीं होने पर लोगों ने खुद को घरों में ही कैद रखा। अमांपुर कस्बा में सोमवार की रात बूंदाबांदी होने से शीत लहर बढ़ गई। मंगलवार को मौसम का मिजाज और भी तल्ख हो गया। सुबह के समय घरों से बाहर निकले लोगों की शीतल हवाओं कंपकंपी छुडा दी। दिन भर ठंडी हवाएं चलती रहीं, आसमान में भी बादल छाए रहे। जिससे पारा लुढ़क गया और लोग कंपकंपाते नजर आए। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनकर अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए। बच्चे और बुजुर्ग दिनभर घरों में ही कैद रहे। जबकि जरूरी कार्यों से घरों से बाहर निकले लोग भी खुद को गर्म कपड़ों में कैद कर जाते हुए दिखाई दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।