ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरामथुराकांड में सीएमएस, डाक्टर निलंबित

मथुराकांड में सीएमएस, डाक्टर निलंबित

सर्राफा प्रकरण में सीएमएस और डॉक्टर निलंबित मथुरा सर्राफा कारोबारी डकैती वा हत्याकांड के दौरान घायल कारोबारियों के इलाज में लापरवाही के आरोप पर आखिर सीएमएस और इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर प्रकाश गिर ही...

मथुराकांड में सीएमएस, डाक्टर निलंबित
Agra,AgraWed, 24 May 2017 02:55 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्राफा प्रकरण में सीएमएस और डॉक्टर निलंबित मथुरा सर्राफा कारोबारी डकैती वा हत्याकांड के दौरान घायल कारोबारियों के इलाज में लापरवाही के आरोप पर आखिर सीएमएस और इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर प्रकाश गिर ही गई। दोनों को निलंबित कर दिया गया है। सराफा काण्ड के तीसरे दिन डीजीपी सुलखान सिंह और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के मथुरा आने पर परिजनों और अन्य लोगों की तरफ से जिला अस्पताल की व्यवस्था पर भी सवाल उठाया था। ऊर्जा मंत्री ने सीएम को रिपोर्ट सौंपी थी। मंगलवार को रालोद ने भी इस मसले पर सीएमएस का घेराव कर डीएम को ज्ञापन सौंपा था। शासन ने सीएमएस डॉक्टर अनुपम बेस और इमरजेंसी में घटना के दौरान तैनात रहे डॉक्टर सुशील कुमार को निलंबित कर दिया है। दोनों लखनऊ से संबद्ध रहेंगे। इस मामले की जांच एडी स्वास्थ्य आगरा को सौंपी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें