रोशनी के ग्राहकों से सबसे ज्यादा शहर के सराफ
-मथुरा, फिरोजाबाद और हाथरस के कारोबारी भी रोशनी से लेते थे लड़कियांदिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर पुलिस रोशनी से कुछ खास नहीं उगलवा...
दो दिन की कस्टडी रिमांड पर पुलिस रोशनी से कुछ खास नहीं उगलवा सकी। शुरू से आखिर तक की पूछताछ में उसने किसी भी पुलिसकर्मी का नाम नहीं बताया। पूछताछ के समय कैमरा ऑन करते ही वह सकपका जाती थी। उसने पुलिस अधिकारियों से साफ कहा कि फांसी पर चढ़ा दें मगर कैमरे के सामने कुछ नहीं बोलेगी। पुलिस ने उससे जब उसके नियमित ग्राहकों के नाम पूछे तो उसने शहर के सराफा कारोबारियों के नाम गिनाना शुरू कर दिया। उसने फिरेाजाबाद, हाथरस और मथुरा के भी कई कारोबारियों के नाम बताए।रोशनी को रिमांड पर लेने का मकसद पुलिस को उसके नेटवर्क को ध्वस्त करना था। रोशनी ने बेहद शातिराना अंदाज में रिमांड पर पुलिस के सवालों के जवाब दिए। वह जानती थी कि आज पुलिस कर्मियों के नाम बोलेगी तो कल वही उसके दुश्मन हो जाएंगे। वर्ष 2015 में वह पुलिस की राजनीति का शिकार बनी थी। इस कारण उसने इस बार कोई गलती नहीं की। उसने आखिरी तक पुलिस को यह नहीं बताया कि इस अवैध धंधे में उसे किसका संरक्षण है। उसकी सेटिंग कौन कराता था। उसने पुलिस से कहा कि प्रशांत और राहुल मिश्रा किराए पर होटल लेते थे। वह उनके होटलों में युवतियों को ठहराया करती थी। वहां पर ही ग्राहकों को भेजा करती थी। पुलिस की टेंशन उनकी थी। उसका काम सिर्फ लड़कियां भेजकर पैसा लेना था। जब भी कोई लफड़ा पड़ता था वे ही संभालते थे। वह खुद कभी सामने नहीं आती थी। उसे शक्ल से भले ही हरके पुलिस कर्मी नहीं पहचाने मगर उसका नाम बहुत बदनाम है। नाम सुनते ही हर कोई सकपका जाता है। क्या कार्रवाई करनी है इस पर मंथन पुलिस ने उसे लेकर कुछ जगह दबिश भी दी। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि रोशनी से पूछताछ के लिए एक टीम बनाई गई थी। उसकी निशानदेही पर कुछ सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस उसके खिलाफ और भी मुकदमे लिख सकती है। क्या कार्रवाई करनी है इस पर मंथन चल रहा है।अपने से बड़े दलाल शहर में बताएरोशनी ने पुलिस से कहा कि अभी तक वे लोग नहीं पकड़े गए हैं जो उससे भी बड़े दलाल है। उनके बारे में भी पुलिस को पहले से जानकारी है। हर बार उसके खिलाफ ही कार्रवाई की जाती है। पुलिस उसके ही पीछे पड़ गई है। पहले मुकदमे से जैसे-तैसे पीछा छूटा था। अब एक और मुकदमा हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।