ताज में रुपयों से भरा बैग खोया, पर्यटक को ढूंढ़कर सौंपा
Agra News - ईमानदारी- स्मारक परिसर में सुरक्षा बल के जवानों ने पर्यटक को खोजा आगरा, विशेष संवाददाता।

ईमानदारी- स्मारक परिसर में सुरक्षा बल के जवानों ने पर्यटक को खोजा
आगरा, विशेष संवाददाता। ताजमहल की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने सोमवार को ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत की। पर्यटक का रुपयों से भरा पर्स मिलने पर सीआईएसएफ जवान ने पर्यटक को खोजकर उसकी सत्यता प्रमाणित करने के बाद सौंप दिया।
दोपहर लगभग 12:50 बजे नौशाद पुलिपरमबिल पुत्र मोहम्मद पुलिपरमबिल अबू निवासी आरके पिल्लई रोड चुल्लिकल थोप्पंपडी एर्नाकुलम केरल अपने परिवार के साथ ताजमहल घूमने आए थे। ताजमहल परिधि के अंदर रॉयल गेट के पूर्वी तरफ के बाथरूम के पास उनकी पत्नी के पास मौजूद एक पर्स छूट गया। पर्स महिला बल सदस्य आरक्षक प्रेमलता कुमारी को मिला। पर्स में एक लाख पंद्रह हजार रुपए और एक मोबाइल था। उन्होंने पर्स को कंट्रोल रूम में दे दिया। उसके बाद सीसीटीवी, आसूचना और क्यूआरटी के बल सदस्यों की मदद से पर्यटक को खोज कर उसे मोबाइल तथा पैसों से भरा बैग सौंप दिय गया। पर्यटक के परिवार द्वारा इस कार्य के लिए सीआईएसएफ जवानों और उनके द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना की गई।
बिछड़े पर्यटक को खोजकर परिजनों को सौंपा
आगरा। कोलकाता से ताजमहल देखने आए प्रदीप दास पुत्र हरिपादोदास अपने परिजनों से ताजमहल देखने के बाद बिछड़ गए। उन्होंने अपने बिछड़ने की सूचना ताजमहल के पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलकराम भाटी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज आरटी सेट मैसेज एवं रेडियो अनाउंसमेंट के द्वारा परिजनों को 30 मिनट के अंदर खोज कर उनसे मिलाया गया। प्रदीप दास के द्वारा आगरा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह, उप निरीक्षक ओमवीर सिंह, आरक्षी इंद्रजीत सिंह, महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी, महिला आरक्षी दीपिका शामिल थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।