ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरापत्नी के फोन पर पुलिस ने चिता ने निकाला शव

पत्नी के फोन पर पुलिस ने चिता ने निकाला शव

-शाहगंज पुलिस ने अधजला शव पोस्टमार्टम के लिए भेजानगला रेवती के श्मशान से बंटी का अधजला शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बंटी...

पत्नी के फोन पर पुलिस ने चिता ने निकाला शव
हिन्दुस्तान टीम,आगराFri, 18 Sep 2020 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहगंज के नरीपुरा क्षेत्र निवासी बंटी की गुरुवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घरवाले शव का अंतिम संस्कार करने ले गए। पत्नी मायके में थी। पुलिस को फोन करके पति की हत्या का शक जताया। पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत के बाद मलपुरा के गांव नगला रेवती के श्मशान से बंटी का अधजला शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बंटी जूता कारीगर था। पिछले दिनों घर में 50 हजार रुपये चोरी हो गए थे। इसी बात पर घर में झगड़ा चल रहा था। घरवालों ने बंटी की पत्नी पर चोरी का शक जताया था। झगड़ा होने पर वह अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ आया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम बंटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वे पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। इसलिए शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए थे। देर रात बंटी की पत्नी को इस घटना की जानकारी हुई थी। उसने पुलिस से संपर्क किया। खुद थाने पहुंच गई। पुलिस बंटी के घर पहुंची तो शव नहीं मिला। छानबीन के बाद पुलिस मलपुरा पहुंची। वहां चिता जल रही थी। चौकी इंचार्ज सराय ख्वाजा ने चिता से शव बाहर निकलवाया। सीओ लोहामंडी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि बंटी के साले रवि ने ससुरालियों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने अधजला शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें