ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकासगंज में दिनदहाड़े बालक की हत्या, घर खंगाला

कासगंज में दिनदहाड़े बालक की हत्या, घर खंगाला

शहर के बांकनेर में बुधवार को हाईवे किनारे स्थित एक मकान में दिनदहाड़े बालक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बालक की हत्या के बाद बदमाशों ने कमरों का सामान भी खंगाला। भारी बरसात के दौरान हुई...

शहर के बांकनेर में बुधवार को हाईवे किनारे स्थित एक मकान में दिनदहाड़े बालक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बालक की हत्या के बाद बदमाशों ने कमरों का सामान भी खंगाला। भारी बरसात के दौरान हुई...
1/ 3शहर के बांकनेर में बुधवार को हाईवे किनारे स्थित एक मकान में दिनदहाड़े बालक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बालक की हत्या के बाद बदमाशों ने कमरों का सामान भी खंगाला। भारी बरसात के दौरान हुई...
शहर के बांकनेर में बुधवार को हाईवे किनारे स्थित एक मकान में दिनदहाड़े बालक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बालक की हत्या के बाद बदमाशों ने कमरों का सामान भी खंगाला। भारी बरसात के दौरान हुई...
2/ 3शहर के बांकनेर में बुधवार को हाईवे किनारे स्थित एक मकान में दिनदहाड़े बालक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बालक की हत्या के बाद बदमाशों ने कमरों का सामान भी खंगाला। भारी बरसात के दौरान हुई...
शहर के बांकनेर में बुधवार को हाईवे किनारे स्थित एक मकान में दिनदहाड़े बालक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बालक की हत्या के बाद बदमाशों ने कमरों का सामान भी खंगाला। भारी बरसात के दौरान हुई...
3/ 3शहर के बांकनेर में बुधवार को हाईवे किनारे स्थित एक मकान में दिनदहाड़े बालक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बालक की हत्या के बाद बदमाशों ने कमरों का सामान भी खंगाला। भारी बरसात के दौरान हुई...
हिन्दुस्तान टीम,आगराWed, 24 Jun 2020 05:59 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के बांकनेर में बुधवार को हाईवे किनारे स्थित एक मकान में दिनदहाड़े बालक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बालक की हत्या के बाद बदमाशों ने कमरों का सामान भी खंगाला। भारी बरसात के दौरान हुई वारदात के समय परिवारीजन खेतों पर काम करने गए थे। पुलिस अफसरों के मौका मुआयना करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है।

शहर से सटे बांकनेर गांव पर सड़क किनारे मकान में राजेंद्र सिंह और उनके घरवाले रहते हैं। बुधवार की सुबह वे सभी खेत पर चले गए। घर में नौ साल का यांशु था। करीब 12 बजे राजेंद्र लौटकर घर आए तो चारपाई पर नौ वर्षीय बेटा यांशु मृत पड़ा हुआ था। उसके गले पर निशान पड़े थे। घर को बुरी तरह खंगाला गया था। सामान बिखरा पड़ा था। ये देख घरवालों में कोहराम मच गया।

दिनदहाड़े बालक की हत्या की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस दौड़ कर मौके पर पहुंच गई। वरिष्ठ अफसरों को सूचना दी गई। एसपी सुशील घुले ने घटना स्थल से जानकारी ली। एएसपी डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी मय पुलिस बल संग पहुंच गए। एएसपी समेत अधिकारियों ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया।

एएसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि पिता राजेंद्र कुमार ने अज्ञात लोगों पर घर में घुसकर बालक की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। मौके पर बिखरे पड़े सामान को देखते हुए कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। जांच शुरू कर दी गई है। संदिग्धों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। टीमें बनाकर तलाश में लगाई गई है।

भाई बोला घर से नकदी जेवर भी गायब

राजेंद्र सिंह के बड़े पुत्र मनीष कुमार ने घर से 50 हजार की नकदी व करीब चार लाख रुपये के जेवरात गायब बताए हैं, जिन्हें बदमाश उसके छोटे भाई की हत्या करने के बाद लूटकर ले गए हैं।

बांकनेर पर मकान में बालक हत्या किये जाने की वारदात सामने आई है। घटनास्थल को देखा गया है। पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सामान बिखरा पड़ा होने के बाद पिता ने किसी सामान के जाने की तहरीर में जिक्र नहीं किया है, फिर भी पुलिस हत्या के साथ ही लूट के पहलुओं पर भी जांच कर रही है। संदिग्धों को चिह्नित करने को टीम लगाई गई है। किसी नजदीकी व्यक्ति की भूमिका की आशंका है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

-सुशील घुले, एसपी, कासगंज

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें