ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराउपचार के दौरान बालक की मौत, क्लीनिक संचालक भागा

उपचार के दौरान बालक की मौत, क्लीनिक संचालक भागा

गंजडुंडवारा। कोतवाली क्षेत्र के गनेशपुर गांव में एक क्लीनिक पर उपचार में लापरवाही से एक बालक की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने क्लीनिक संचालक पर बालक को गलत इंजेक्शन देने का...

उपचार के दौरान बालक की मौत, क्लीनिक संचालक भागा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराThu, 23 Jul 2020 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

गंजडुंडवारा। कोतवाली क्षेत्र के गनेशपुर गांव में एक क्लीनिक पर उपचार में लापरवाही से एक बालक की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने क्लीनिक संचालक पर बालक को गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया। परिजनों के देख क्लीनिक संचालक शटर बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

गनेशपुर गांव निवासी सोनू के छह वर्षीय पुत्र नितेश के गुरुवार को सुबह कान में दर्द हुआ। परिजनों के मुताबिक उसके कान में फुंसी थी। उसे उपचार के लिए परिवार के लोग गांव के ही एक निजी क्लीनिक पर लेकर पहुंचे। जहां उसका परीक्षण किया, कुछ दवाएं दीं और एक इंजेक्शन भी लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही नितेश की तबियत बिगड़ने लगी। यहां से वह नितेश को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नितेश की मौत की जानकारी क्लीनिक संचालक को हुई तो वह दुकान बंद कर चला गया। परिजनों ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि परिजनों के आरोप पर बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें