बिना लाइसेंस के चलते ई रिक्शों समेत 61 गाड़ियों के चालान काटे
संभागीय परिवहन विभाग ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर 61 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। शहर में बिना लाइसेंस ई रिक्शा चला रहे चार लोगों के भी चालान...

संभागीय परिवहन विभाग ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर 61 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। शहर में बिना लाइसेंस ई रिक्शा चला रहे चार लोगों के भी चालान काटे हैं। सड़क सुरक्षा माह के 18वें दिन वाहन चालकों को यातायात के नियमों के अनुपालन के लिए जागरूक किया गया है।
शनिवार को एआरटीओ राजेश राजपूत ने शहर के अमांपुर, कासगंज व अतरौली मार्ग पर वाहन चालकों को यातायात के नियमों से संबंधित पंपलेट बितरित किए। प्रवर्तन टीम को शहर में चार ई रिक्शा चालक ऐसे मिले जिनके पास लाइसेंस ही नहीं था। एआरटीओ इन चारों के चालान काटे हैं। जिले में आठ ऐसे वाहनों पर भी कार्रवाई हुई है। जिन पर संभागीय परिवहन विभाग का यात्रीकर बकाया था। गंजडुंडवारा, पटियाली व सोरों में भी यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। एआरटीओ ने वाहन चालकों से कहा कि वाहनों के मार्ग पर चलाने के लिए ले जाते समय उसकी हैड लाइट, इंडीकेटर, बैक लाइट, वाइपर व ब्रेक चेक रकें। यात्री बसों को चालाने से पूर्व उसकी खिड़कियों के शीषे सही रखें।
