संपदा के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीता सीजी क्लब
आगरा। अंडर-19 वुमेंस लीग का सोमवार को आगाज हुआ। स्टार नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी के मैदान पर लीग का उद्घाटन विधायक महेश गोयल ने किया। आयोजन सचिव सुमित...

आगरा। अंडर-19 वुमेंस लीग का सोमवार को आगाज हुआ। स्टार नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी के मैदान पर लीग का उद्घाटन विधायक महेश गोयल ने किया। आयोजन सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि मैच का टॉस सीजी क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए।
संपदा ने 27, पूजा ने 28, मुस्कान ने 23, शान्वी ने 24 रन बनाए। एमएनपीएस जयपुर के लिए गेंदबाजी करते हुए सिद्धि ने 4, प्रिया ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएनपीएस की टीम सभी विकेट खोकर 107 रन बना सकी। सिद्धि ने 37, सीमा ने 21 रन बनाए। सीजी क्लब के लिए संपदा ने हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार संपदा को दीप्ति शर्मा के पिता श्रीभगवान शर्मा ने प्रदान किया। मैच के दौरान प्रकाश कौशल, नरेन्द्र शर्मा, सर्वेश भटनागर, राम रावत मौजूद रहे।
