दशरथ, जनक, कौशल्या और सुनयना का किया स्वागत
Agra News - भारत विकास परिषद अमृतम ने वाटर वर्क्स में एक सम्मान समारोह आयोजित किया। इस समारोह में राजा दशरथ, महारानी कौशल्या, राजा जनक और सुनयना का सम्मान किया गया। अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता ने भजनों से माहौल को...

भारत विकास परिषद अमृतम की ओर से गुरुवार को वाटर वर्क्स स्थित अतिथिवन परिसर में स्वागत, अभिनंदन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राजा दशरथ बने अजय अग्रवाल, महारानी कौशल्या बनीं कल्पना अग्रवाल और राजा जनक बने राजेश अग्रवाल, सुनयना बनीं अंजू अग्रवाल का आत्मीय अभिनंदन एवं सम्मान हुआ। अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता ने श्रीराम भजनों को स्वर देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जनकपुरी समिति अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल ने श्रद्धालुओं को जनकपुरी महोत्सव में सादर आमंत्रण दिया। इस अवसर पर संरक्षक उमेश अग्रवाल, आरएस गुप्ता, विजय अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, श्रीनाथ गुप्ता, केशव दत्त गुप्ता, बसंत गुप्ता, अल्का गुप्ता, सचिव राजीव गोयल, प्रीति गोयल, कोषाध्यक्ष मयंक जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




