विद्यालयों में कायाकल्प के कार्य समय से करें पूरा-सीडीओ
Agra News - सीडीओ सचिन ने परिषदीय विद्यालयों में निपुण भारत मिशन और कायाकल्प की बैठक की। उन्होंने विद्यालयों में निर्धारित कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। बेहतर शैक्षिक वातावरण के लिए प्रयासों पर जोर...

सीडीओ सचिन ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में परिषदीय विद्यालयों में निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प और एमडीएम टास्क फोर्स की बैठक में कायाकल्प में कराए गए कार्यों की समीक्षा की। सीडीओ सचिन ने कहा कि विद्यालयों में शासन द्वारा निर्धारित कराये जा रहे कायाकल्प के कार्यों को समय से पूरा करें। विद्यालयों में बेहतर शैक्षिक वातावरण सृजित कर बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाए। छोटे छोटे बच्चों की पढ़ाई में रूचि पैदा करने के लिये भरपूर प्रयास किये जाए। विद्यालयों के कायाकल्प के कार्य को ग्राम पंचायत, नगर निकाय व बेसिक शिक्षा विभाग के मध्य लक्ष्य निर्धारित करते हुये बांटा गया है। बैठक में एसडीएम अनेकपाल सिंह, डीआईओएस, बेसिक शिक्षाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।