Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCDO Pratibha Singh Orders Salary Cuts for Absent Officials During Kisan Divas

अफसरों को लापरवाही पड़ी भारी, सीडीओ ने काटा वेतन

संक्षेप: Agra News - बुधवार को किसान दिवस पर सीडीओ प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने एक्सईएन सिंचाई और मंडी सचिव का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। किसानों ने डीएपी और नहरों की सफाई...

Wed, 15 Oct 2025 09:27 PMNewswrap हिन्दुस्तान, आगरा
share Share
Follow Us on
अफसरों को लापरवाही पड़ी भारी, सीडीओ ने काटा वेतन

किसान दिवस में बुधवार को आगरा की सीडीओ प्रतिभा सिंह ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। अधिकारियों की अनुपस्थिति पर उन्होंने एक्सईएन सिंचाई, मंडी सचिव सहित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि किसान दिवस अधिकारियों की प्राथमिकता है। यहां आने वाली हर शिकायत को रजिस्टर में दर्ज करें।

इस कार्यक्रम में किसानों ने डीएपी, नहरों की सफाई सहित कई मांगें उनके सामने रखीं। बता दें कि किसान दिवस पिछले कई महीनों से हंगामे की भेंट चढ़ रहा था। अधिकारियों के न पहुंचने से किसान आहत थे। पिछले किसान दिवस में प्रगतिशील किसान ने अपने कपड़े तक फाड़ लिए थे।

इस बुधवार को सीडीओ प्रतिभा सिंह पहुंची। यहां किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने बताया कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में नहरों की सफाई होनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक नहीं हुई है। ऐसे में किसानों को समय से नहरों में पानी मिलना संभव नहीं है। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी से पूछा। उन्हें पता चला कि एक्सईएन सिंचाई और मंडी सचिव मौजूद नहीं है। उन्होंने तत्काल अनुपस्थित अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है।