कार ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, पांच घायल
आगरा बरौली अहीर क्षेत्र में इनररिंग रोड पर कासगंज स्थित गंगा के सोरों घाट से कांवड़ लेकर आ रहे कावड़ियों को तेज रफ्त्तार कार ने रौंद दिया। हादसे ने...
आगरा बरौली अहीर क्षेत्र में इनररिंग रोड पर कासगंज स्थित गंगा के सोरों घाट से कांवड़ लेकर आ रहे कावड़ियों को तेज रफ्त्तार कार ने रौंद दिया। हादसे ने पांच कांवड़िया घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो कांवड़ियों की हालत गंभीर है। कांवड़ खंडित होने पर गुस्साए कांवड़ियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की। हमले में कार सवार दो युवक भी घायल हो गए। बमरौली कटारा क्षेत्र के नगला नाथू गांव से 22 लोग शुक्रवार को कावड़ लेने के लिए सोरों घाट गए थे। रविवार की रात्रि कावड़िए आगरा पहुंचे थे। विवाद की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल कार सवारों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। खंडित कांवड़ों को पुलिस ने अपने कब्जे ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।