Car Accident in Amampur Railing and Signage Absence Causes Frequent Mishaps बाछमई रजवाहा में गिरी कार, सवार दो लोग घायल, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCar Accident in Amampur Railing and Signage Absence Causes Frequent Mishaps

बाछमई रजवाहा में गिरी कार, सवार दो लोग घायल

Agra News - अमांपुर थाना क्षेत्र में बाछमई रजवाहा में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सवार घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया पर रेलिंग और संकेतक की कमी के कारण कई बार ऐसे हादसे हुए हैं। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 29 Dec 2024 10:53 PM
share Share
Follow Us on
बाछमई रजवाहा में गिरी कार, सवार दो लोग घायल

अमांपुर थाना क्षेत्र में बाछमई रजवाहा में एक कार अचानक जा गिरी। दुर्घटना में कार सवार चुटेल हुए हैं। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से पानी से बाहर निकलवाया है। स्थानीय लोगों की मानें तो तीव्र मोड, पुलिया पर रेलिंग व संकेतक आदि न होने की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। बता दें कि अमांपुर के सिढ़पुरा रोड से गुजर रहे बाछमई रजवाहा की पुलिया पर तीव्र मोड है। जबकि पुलिया पर रेलिंग आदि भी नहीं लगी है। इसकी वजह से आएदिन वाहन चालक हादसे का शिकार होते हैं। गत दिनों भी एक ईको कार रजवाहा में जा गिरी थी। जबकि रविवार को भी जनपद एटा के थाना मिरहची गांव अचलपुर निवासी राकेश पुत्र नेत्रपाल, हरिओम पुत्र हेम सिंह स्विफ्ट कार समेत बाछमई रजवाहा में जा गिरे। बताया जा रहा है कि यह लोग अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे, तभी पुलिया पर तीव्र मोड होने की वजह से कार रजवाहा में जा गिरी। गुजर रहे अन्य राहगीरों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया। दुर्घटना में कार सवार चुटेल हुए हैं। लोगों की मानें तो यदि पुलिया पर रेलिंग, संकेतक आदि नहीं लगा तो बडा हादसा भी हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।