ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरानौलक्खा जेडपीएस से छावनी को जल्द मिलेगा भरपूर पानी

नौलक्खा जेडपीएस से छावनी को जल्द मिलेगा भरपूर पानी

नौलक्खा जोनल पंपिंग स्टेशन (जेडपीएस) से छावनी क्षेत्र को मिलने वाली पेयजल सप्लाई जल्द ही बेहतर होगी। अमृत योजना के तहत जेडपीएस का पुराना सिस्टम बदला जा रहा है। नई मोटर, नया अंडरग्राउंड वाटर टैंक बनकर...

नौलक्खा जेडपीएस से छावनी को जल्द मिलेगा भरपूर पानी
हिन्दुस्तान टीम,आगराSat, 01 Aug 2020 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

नौलक्खा जोनल पंपिंग स्टेशन (जेडपीएस) से छावनी क्षेत्र को मिलने वाली पेयजल सप्लाई जल्द ही बेहतर होगी। अमृत योजना के तहत जेडपीएस का पुराना सिस्टम बदला जा रहा है। नई मोटर, नया अंडरग्राउंड वाटर टैंक बनकर तैयार हो गया है।

सदर थाने के पास स्थित नौलक्खा जेडपीएस से पूरे छावनी क्षेत्र, सैन्य क्षेत्र व बुन्दुकटरा क्षेत्र को गंगाजल की आपूर्ति होती है। अमृत योजना के तहत शहर के अधिकांश जेडपीएस के जीर्णोद्धार का काम इन दिनों चल रहा है। इनमें नौलक्खा जेडपीएस भी शामिल है। यहां पर पुरानी मोटरों की जगह नई मोटर लगाने का काम पूरा हो गया है। नया अंडरग्राउंड वाटर टैंक भी बनकर तैयार हो गया है। फिलहाल नए टैंक में पानी भरने का काम शुरू नहीं हुआ है। जलकल विभाग के सूत्रों का कहना है कि कोविड-19 के चलते करीब तीन महीने काम प्रभावित रहा। इस वजह से देरी हुई है। जल्द ही काम पूरा हो जाएगा। नए सिस्टम के शुरू होने के बाद छावनी क्षेत्र को बेहतर जलापूर्ति होगी। सैन्य क्षेत्र व बुन्दुकटरा क्षेत्र के लाखों लोगों को भी नियमित पेयजल मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें