ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरासोशल मीडिया पर साइबर अपराध रोकने की मुहिम

सोशल मीडिया पर साइबर अपराध रोकने की मुहिम

शहर में साइबर अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। हर तीसरे दिन घटना सामने आ रही है। अब पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही...

सोशल मीडिया पर साइबर अपराध रोकने की मुहिम
हिन्दुस्तान टीम,आगराTue, 01 Sep 2020 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में साइबर अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। हर तीसरे दिन घटना सामने आ रही है। अब पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है। साइबर क्राइम सेल व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक पेज के माध्यम से साइबर क्राइम से बचने के तरीके बताए जा रहे हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि किस तरह से शातिर फर्जी फेसबुक आईडी बनाते हैं और रुपये मांगने लगते हैं।

शातिर व्हाट्सएप की डीपी से इमेज चोरी कर अपनी आईडी पर लगा लेते हैं और दोस्त बनकर बात करते हैं। मोबाइल पर कॉल कर लुभावना ऑफर बताते हैं या अकाउंट बंद होने या एटीएम ब्लॉक होने की बात बोल कर ओटीपी ले लेते हैं, लेकिन इन सभी तरीकों से बचना होगा, ऐसे शातिरों के जाल में न फंसकर सतर्क रहना है।

बता दें कि साइबर सेल में सबसे अधिक मामले कॉल फ्रॉड के दर्ज हैं। साइबर पुलिस के मुताबिक ये तेजी से बढ़ता हुआ अपराध है। अधिकतर लोग अब मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं। उनके लिए बचाव के रास्ते जानना बहुत जरूरी है। एक क्लिक पर खाता खाली हो सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें