ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराट्रेन से टकराया सांड़, 1.30 घंटे लेट हुई पैसेंजर

ट्रेन से टकराया सांड़, 1.30 घंटे लेट हुई पैसेंजर

जानकारी के अनुसार कासगंज- आगरा फोर्ट पैसेंजर ट्रेन मंगलवार कासगंज से आगरा जा रही थी। मंगलवार सुबह करीब 9.40 बजे सोनई-राया के मध्य एक सांड़ इंजन से टकरा गया। इसके कारण इंजन का हौज पाइप टूट गया और ट्रेन...

ट्रेन से टकराया सांड़, 1.30 घंटे लेट हुई पैसेंजर
हिन्दुस्तान टीम,आगराTue, 28 Jan 2020 11:59 AM
ऐप पर पढ़ें

सोनई-राया के मध्य कासगंज आगरा-फोर्ट पैसेंजर से मंगलवार को सांड़ टकरा जाने से ट्रेन का इंजन खराब हो गया। इसके कारण पैसेंजर करीब 1.30 घंटे तक राया स्टेशन पर खड़ी रही।

जानकारी के अनुसार कासगंज- आगरा फोर्ट पैसेंजर ट्रेन मंगलवार कासगंज से आगरा जा रही थी। मंगलवार सुबह करीब 9.40 बजे सोनई-राया के मध्य एक सांड़ इंजन से टकरा गया। इसके कारण इंजन का हौज पाइप टूट गया और ट्रेन वहीं खड़ी हो गई। वहां से किसी तरह चलने योग्य बनाकर ट्रेन को धीमी गति से राया स्टेशन तक करीब 10 बजे लाया गया और यहां खड़ी कर दी गई। बाद में मथुरा से मालगाड़ी का इंजन आने के बाद इस ट्रेन को यहां से 11.30 बजे रवाना किया गया। इस दौरान करीब 1.30 घंटे ट्रेन यहां खड़ी रही। ट्रेन खड़ी हो जाने के कारण बहुत सारी सवारियां टेंपो और बस द्वारा मथुरा के लिए रवाना हो गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें