Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsBrothers Face Lawsuit for Rs 31 Lakhs Cash and Rs 15 Lakhs Jewelry Theft
46 लाख हड़पने के आरोप में दो भाइयों पर केस

46 लाख हड़पने के आरोप में दो भाइयों पर केस

संक्षेप: Agra News - सुमन बोहरा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि उसके पति अनिल सिंह बोहरा की कैंसर से मृत्यु हो गई थी। उनके भाइयों ने 31 लाख रुपये और 15 लाख के जेवर हड़प लिए। पति ने कई बार तगादा...

Thu, 28 Aug 2025 08:15 PMNewswrap हिन्दुस्तान, आगरा
share Share
Follow Us on

31 हजार रुपये नगद और 15 लाख के जेवर हड़पने समेत अन्य आरोप में दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। सीजेएम ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थानाध्यक्ष न्यू आगरा को दिए हैं। वादी सुमन बोहरा निवासी खंदारी ने अधिवक्ता अशोक कुमार तिलक के माध्यम से अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। बताया था कि उसके पति अनिल सिंह बोहरा की वर्ष 2022 में कैंसर के कारण मृत्यु हो गई थी। उसके पति नगों और आभूषणों का व्यवसाय करते थे। उसके पति के विपक्षी भाइयों से कारोबारी संबंध थे। उन्होंने वादी के पति के 31 लाख रुपये और 15 लाख के आभूषण एवं नग हड़प लिए।

उसके पति ने अपने जीवन काल में विपक्षी भाइयों से कई बार तगादा किया, लेकिन उन्होंने रकम और आभूषण आदि वापस नहीं किए। धमकी भी दी।