ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराआईटीआई की प्रयोगात्मक परीक्षा का बहिष्कार, विरोध प्रदर्शन

आईटीआई की प्रयोगात्मक परीक्षा का बहिष्कार, विरोध प्रदर्शन

आगरा आईटीआई की प्रयोगात्मक परीक्षा का निजी कॉलेज संचालकों ने बहिष्कार कर दिया। मंगलवार से शुरू होने वाले प्रयोगात्मक परीक्षा को निजी कालेज संचालकों...

आईटीआई की प्रयोगात्मक परीक्षा का बहिष्कार, विरोध प्रदर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराTue, 03 Oct 2023 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

आगरा आईटीआई की प्रयोगात्मक परीक्षा का निजी कॉलेज संचालकों ने बहिष्कार कर दिया। मंगलवार से शुरू होने वाले प्रयोगात्मक परीक्षा को निजी कालेज संचालकों ने नहीं कराया कॉलेज ने हजारों छात्रों का परिणाम जारी न कर, पुन प्रयोगात्मक परीक्षा करने का विरोध किया।

आगरा प्राइवेट आईटीआई संचालक एसोसिएशन के सचिव रविकांत चावला के अनुसार पूर्व में 12 हजार छात्रों की परीक्षा कराई थी। इसमें से 8 हजार छात्रों का परिणाम जारी नहीं किया गया है। शेष का परिणाम क्यों जारी हुआ और अन्य का क्यों रोका गया है कोई बताने को तैयार नहीं है। यह सिर्फ आगरा के साथ क्यों हुआ इसका जवाब भी जिम्मेदारों के पास नहीं है। कुछ आइटीआइ की प्रयोगात्मक पुनः कराईं जा रही हैं। एसोसिएशन ने अपनी मांगे संयुक्त निदेशक शिक्षण-प्रशिक्षण आगरा मंडल को सौंपी हैं। वहीं 119 केंद्रों पर भेजे गए पर्यवेक्षक संचालकों ने वापस लौटा दिए और परीक्षा का बहिष्कार कर दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें