ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकलश यात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ

कलश यात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ

आगरा। कार्यालय संवाददाता मंगल कलश के साथ श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ किया गया। बालाजीपुरम अलबतिया रोड स्थित चिरंजीव सेवा सदन में सात दिवसीय कथा का...

कलश यात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,आगराSun, 17 Oct 2021 03:07 AM
ऐप पर पढ़ें

मंगल कलश के साथ श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ किया गया। बालाजीपुरम अलबतिया रोड स्थित चिरंजीव सेवा सदन में सात दिवसीय कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथावाचक श्रीराम प्रपन्नाचार्य ने कथा के प्रथम दिन भागवत के महात्म्य, आजामल चरित्र, सूत और सोनकादिक ऋषि, धुंधकारी-गोकर्ण चरित्र, विष्णु दूत चरित्र आदि कथाओं का भावपूर्ण प्रसंगों के साथ श्रवण कराया।

उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही जीवन धन्य हो जाता है। जहां भागवत सप्ताह होता है। उसके आसपास कण कण में पवित्रता आ जाती है। भागवत अमृत रूपी व मोक्षदायिनी तथा वेदों का सार है। और ज्ञान से बड़ी और पवित्र कोई दूसरी वस्तु नहीं है, लेकिन आज के भौतिक युग में लोग ज्ञान के बजाय गूगल के ज्ञान को महत्व देकर संस्कृति व परंपराओं को चोट पहुंचा रहे हैं। कथा आयोजक व परीक्षित पंडित रघुवीर दास दीक्षित व आशा देवी दीक्षित ने सभी अतिथियों का पटुका पहनाकर अभिनंदन किया। कलश यात्रा के दौरान आचार्य ब्रह्मचारी, भारद्वाज, महावीर सिंह चाहर, योगेश दीक्षित, मुन्नालाल कुलश्रेष्ठ, सोमेश्वर दयाल दीक्षित, भुवनेश चन्द्र मिश्रा, डा. गणेश दत्त शर्मा, डा. पंकज शर्मा, महेश चंद्र शर्मा, प्रीती दीक्षित, इंदु तिवारी, वंदना शर्मा, श्वेता चतुर्वेदी, अर्जुन दास भक्तमाली आदि प्रमुख सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें