Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराB Ed practicals will start in colleges from today

आज से कॉलेजों में शुरू होंगे बीएड प्रैक्टिकल

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएड प्रैक्टिकल मंगलवार से शुरू होंगे। विवि की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कॉलेजों में बीएड के छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 5 Aug 2024 01:25 PM
share Share

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएड प्रैक्टिकल मंगलवार से शुरू होंगे। विवि की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कॉलेजों में बीएड के छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा करायी जाएगी। इसके लिए विवि की ओर से परीक्षकों के पैनल और छात्रों के बैच बना दिए हैं। ताकि प्रैक्टिकल को समय से पूरा कराया जा सके।

बता दें कि बीएड की परीक्षा विवि की ओर से पिछले महीने करायी गयी थी। नोडल केन्द्रों पर करायी गयी परीक्षा के अब प्रैक्टिकल कराए जाएंगे। विवि बीएड प्रैक्टिकल को कॉलेजों में सम्पन्न कराएगा। प्रैक्टिकल कराने के लिए विवि की ओर से कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

छह अगस्त से शुरू होकर 238 कॉलेजों से बीएड कर रहे छात्रों के प्रैक्टिकल 17 अगस्त तक चलेंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार प्रैक्टिकल के लिए रोल नंबर के क्रम में बैच बनाए गए हैं। कॉलेजों में प्रैक्टिकल बैच के आधार पर कराए जाएंगे। प्रैक्टिकल पूर्ण होने के साथ ही परिणाम जारी करने की प्रक्रिया होगी। क्योंकि बीएड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें