Auto Driver Returns Lost Bag to Police in Kasganj ऑटो में छूटा यात्री का बैग चालक ने पुलिस को सौंपा, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAuto Driver Returns Lost Bag to Police in Kasganj

ऑटो में छूटा यात्री का बैग चालक ने पुलिस को सौंपा

Agra News - कासगंज में एक ऑटो चालक विपिन साहू ने एक यात्रा के दौरान छूटे बैग को पुलिस के हवाले किया। बैग में एक मोबाइल फोन, टैबलेट, कपड़े, जरूरी दस्तावेज और दवाइयां थीं। चालक ने बैग को अमांपुर थाना में सौंपा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 29 Dec 2024 11:21 PM
share Share
Follow Us on
ऑटो में छूटा यात्री का बैग चालक ने पुलिस को सौंपा

क्षेत्र में ऑटो से लोगों को यात्रा के दौरान छूटे सवारी के बैग को चालक ने पुलिस को सौंप दिया है। ऑटो चालक विपिन साहू पुत्र रामचंद्र साहू निवासी तबालपुर कासगंज ने रविवार को अमांपुर थाना पहुंचकर पुलिस को एक बैग सौंपा। उसने बताया कि वह कस्बा के मोहनपुर रोड से सवारियां लेकर कासगंज आया था। जहां सहावर गेट पर उसने सवारियों को उतार दिया। तभी उसकी नजर ऑटो में रखे एक बैग पर गई। उसने ऑटो से उतरकर जा रहीं सवारियों से जानकारी की, लेकिन सभी ने बैग अपना होने से इन्कार कर दिया। इसके बाद उसने वह बैग अमांपुर थाना पर सौंपा है। पुलिस ने बैग खोलकर चैक कराया, जिसमें एक मोबाइल फोन, एक टैबलेट, कपड़े, जरूरी दस्तावेज, दवाइयां रखीं थीं। पुलिस ने वह बैग अपनी निगरानी में जमा कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।