ऑटो में छूटा यात्री का बैग चालक ने पुलिस को सौंपा
Agra News - कासगंज में एक ऑटो चालक विपिन साहू ने एक यात्रा के दौरान छूटे बैग को पुलिस के हवाले किया। बैग में एक मोबाइल फोन, टैबलेट, कपड़े, जरूरी दस्तावेज और दवाइयां थीं। चालक ने बैग को अमांपुर थाना में सौंपा,...

क्षेत्र में ऑटो से लोगों को यात्रा के दौरान छूटे सवारी के बैग को चालक ने पुलिस को सौंप दिया है। ऑटो चालक विपिन साहू पुत्र रामचंद्र साहू निवासी तबालपुर कासगंज ने रविवार को अमांपुर थाना पहुंचकर पुलिस को एक बैग सौंपा। उसने बताया कि वह कस्बा के मोहनपुर रोड से सवारियां लेकर कासगंज आया था। जहां सहावर गेट पर उसने सवारियों को उतार दिया। तभी उसकी नजर ऑटो में रखे एक बैग पर गई। उसने ऑटो से उतरकर जा रहीं सवारियों से जानकारी की, लेकिन सभी ने बैग अपना होने से इन्कार कर दिया। इसके बाद उसने वह बैग अमांपुर थाना पर सौंपा है। पुलिस ने बैग खोलकर चैक कराया, जिसमें एक मोबाइल फोन, एक टैबलेट, कपड़े, जरूरी दस्तावेज, दवाइयां रखीं थीं। पुलिस ने वह बैग अपनी निगरानी में जमा कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।