ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकासगंज हिंसा में एसआईटी को सबूत सौंपे

कासगंज हिंसा में एसआईटी को सबूत सौंपे

शहर में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के दौरान गोली से मारे गए युवक चंदन के परिजन दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए मजबूत पैरवी करने में जुटे हैं। उन्होंने हिंसा के मामले में...

कासगंज हिंसा में एसआईटी को सबूत सौंपे
हिन्दुस्तान टीम,आगराWed, 25 Apr 2018 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के दौरान गोली से मारे गए युवक चंदन के परिजन दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए मजबूत पैरवी करने में जुटे हैं। उन्होंने हिंसा के मामले में फोटो और वीडियो अहम सबूत के रूप में एसआईटी को सौंपे। इसके अलावा चंदन की हत्या के मामले में कई नामों के बारे में भी बताया। चंदन के परिवार की कोशिश की है, कि उन्हें इंसाफ मिलने में साक्ष्यों की कमी नहीं रहे।

हिंसा के मामले में शासन के निर्देश पर एक एसआईटी जांच कर रही है। पिछले दिनों जांच के सिलसिले में चंदन के पिता सुशील गुप्ता की एसआईटी के प्रमुख से वार्ता हुई, बतौर वादी के रूप में सुशील ने पहले तो अपने केस में चल रही जांच के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने हिंसा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण फोटो और वीडियो फुटेज सबूत के रूप में एसआईटी को सौंप दिए थे। इसके अलावा हिंसा के मामले में कई लोगों की भूमिका अंदर ही अंदर चलती रही, जिनके नामों के बारे में भी एसआईटी को अवगगत कराया। इसके आधार पर पिछले दिनों जांच में कुछ नाम प्रकाश आए। पुलिस टीम ने उनमें से कई लोगों को गिरतार भी किया है गया है।

वर्जन

मैंने एसआईटी से बात कर अपने केस के बारे में जानकारी ली थी, एसआईटी को कुछ वीडियो और फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं, जिससे जांच मजबूत हो और केस कमजोर नहीं रहे, केस में हम मजबूती से पैरवी कर रहे हैं। सुशील गुप्ता

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें