ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराबिजली जनरेटर में फंसी एशियाई पाम सीवेट

बिजली जनरेटर में फंसी एशियाई पाम सीवेट

आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में बिजली जनरेटर में एक एशियाई पाम सीवेट (बिल्लीð) फंस गई। कर्मचारियों ने सूचना वाइल्डलाइफ एसओएस को...

बिजली जनरेटर में फंसी एशियाई पाम सीवेट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराThu, 19 Oct 2023 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में बिजली जनरेटर में एक एशियाई पाम सीवेट (बिल्लीð) फंस गई। कर्मचारियों ने सूचना वाइल्डलाइफ एसओएस को दी। टीम ने बिल्ली का रेस्क्यू किया। चिकित्सकीय निगरानी के बाद उसे प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया है।

दोपहर में अचानक से जनरेट के अंदर कुछ हलचल सुनाई दी। मौके पर पहुंचे कर्मचारी ने देखा कि उसमें बिल्ली फंसी हुई थी। उन्होंने इसकी जानकारी स्टाफ को दी। सूचना पर रेस्क्यू के लिए दो सदस्यी टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने बिल्ली को बाहर निकाला। उसे पिंजरे में रखा। एनजीओ के पशु चिकित्सकों ने बिल्ली की जांच की। बल्ली स्वस्थ थी। उसे प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया है। संस्था के डारेक्टर कंजरवेशन प्रोजेक्ट्स बैजूराम एमवी ने बताया कि ये बेहद नाजुक ऑपरेशन था। इस बिल्ली को टोडी कैट के नाम से भी जानते हैं। ये लंबी नेवले जैसे दिखाई देने वाला जीव विभिन्न प्रकार के आवास व परिस्थितियों में रहता है। ये दक्षिण पूर्व एशिया का निवासी है। ये प्रजाति वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित है। इसकी ईको सिस्टम में महत्वपूर्ण भूमिका है। ये फल, जामुन और कॉफी बींस खाते हैं और उनका बीज गिरा देते हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े