क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई को करें 31 तक आवेदन
-सेंट जॉन्स कॉलेज में संचालित किए जाते हैं पाठ्यक्रम -भारतीय भाषाओं को सीखने...

-सेंट जॉन्स कॉलेज में संचालित किए जाते हैं पाठ्यक्रम
-भारतीय भाषाओं को सीखने के लिए कर सकते हैं आवेदन
आगरा, कार्यालय संवाददाता।
तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ या फिर दूसरी क्षेत्रीय भाषाएं सीखना हो। इसके लिए सेंट जॉन्स कॉलेज में कोर्स संचालित होते हैं। सेंट जॉन्स कॉलेज 13 क्षेत्रीय भाषाओं को सीखने का अवसर प्रदान कर रहा है। भाषा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 31 अक्तूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।
कॉलेज को 2004 में 13 क्षेत्रीय भाषाओं के अंशकालिक शिक्षण के लिये केन्द्र बनाया गया। कॉलेज में स्थापित किया गया भारतीय भाषा केंन्द्र वाराणसी, इलाहाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ के बाद प्रदेश में पांचवा केन्द्र था। इसके बाद से कॉलेज में तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, मराठी, उड़िया, कश्मीरी, पंजाबी, सिन्धी, नेपाली और असमिया भाषा का ज्ञान दिया जा रहा है। नए सत्र में प्रवेश के लिए अभी प्रक्रिया चल रही है। कॉलेज प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह के अनुसार सभी भाषाओं के लिए प्रवेश फार्म निःशुल्क है। सभी भाषाओं की निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। हालांकि प्रत्येक भाषा में शिक्षण कार्य शुरू करने के लिये कम से कम 10 छात्रों का नामांकन आवश्यक होगा। अधिकतम 25 छात्रों को ही एक भाषा में प्रवेश दिया जाएगा। भाषाओं के लिए कक्षाएं शाम पांच बजे से सात बजे तक लगेंगी। प्रवेश के लिए छात्र को कम से कम इंटर उर्त्तीण होना चाहिए। वहीं प्रवेश में सरकारी कर्मचारियों को वरीयता दी जाएगी। सभी भाषाओं के प्रवेश आवेदन फार्म 31 अक्तूबर 2023 तक भरे जा सकते हैं। छात्र अधिक जानकारी के लिए केन्द्र की कोऑर्डिनेटर प्रो. सूसन वर्गीज से कॉलेज में संपर्क कर सकते हैं।
