ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरासांस्कृतिक कार्यक्रमों संग वार्षिक खेलकूद शुरू

सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग वार्षिक खेलकूद शुरू

शहर के सोरों रोड स्थित वीके जैन बीएड कालेज आफ एजूकेशन में बुधवार से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हुईं। शुभारंभ पर छात्राओं ने देशभक्ति व भजनों से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति...

सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग वार्षिक खेलकूद शुरू
हिन्दुस्तान टीम,आगराWed, 12 Feb 2020 09:04 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के सोरों रोड स्थित वीके जैन बीएड कालेज आफ एजूकेशन में बुधवार से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हुईं। शुभारंभ पर छात्राओं ने देशभक्ति व भजनों से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। पहले दिन बेडमिंटन, बॉलीबाल आदि प्रतियोगिताएं शुरू कराई गईं।

उद्घाटन की औपचारिकताएं मुख्य अतिथि एसपी सुशील कुमार घुले, प्रबन्ध निदेशक विनय कुमार जैन, उपसचिव यश जैन, प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती, मेजर ध्यानचन्द के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मां शारदे की वंदना अर्चना, अंजली, विनीता, प्रिंसी, शिखा ने प्रस्तुत की। स्वागत गीत रश्मि, आरती, माही ने गाया। एसपी ने मशाल जलाकर छात्र ओमप्रकाश को दी। रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर ध्वज भी फहराया गया।

पंजाबी गीत योग्यता, रिचा, निधि, अदिति, प्रिया, अंशिका, आरती, राधाकृष्ण गीत विनीता, अंजली ने प्रस्तुत किया।

देशभक्ति गीत मनीषा योग्यता, रिचा, निधि, अदितिप्रिया, आरती ने गाया। इसके बाद बेडमिंटन, बॉलीबाल प्रतियोगिताएं शुरु हुईं। इस दौरान राजेन्द्र कुमार मिश्रा, पूनेश कुमार, अपेक्षा माहेश्वरी, अरूणा जौहरी, अंजली शर्मा, गौरव माहेश्वरी, ताराचन्द्र चक्रवर्ती, सौरभ साहू मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें